Chinu Kala Story:300 रुपए लेकर घर से निकलने वाली लड़की आज बनी करोड़ों की मालिक!

0
Chinu Kala Story

Chinu Kala Story

Chinu Kala Story : आज हमारे देश में Startups और Business का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। आज हर कोई अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है,इसका सबसे बड़ा कारण है हर रोज़ सोशल मीडिया पर आने वाली Startups की सफलता की कहानियां। इन सब Success Story से सब को ऐसा लगने लगा है कि Startup शुरू करके भी अपना बनाया जा सकता है। Chinu Kala

आज हम आप सभी के लिए इसी प्रकार की प्रेरणा दायक और असली Business Success Story लेकर आये है , आज हम एक ऐसी लड़की के बारे में बात करने जा रहे है जिसने अपना घर छोड़ने के बाद करोड़ो का Startup बनाया। आप जान के हैरान हो जाओगे कि इन्होने अपनी पढाई भी पूरी नहीं की। इन सबके बावजूद इन्होने करोड़ो की कंपनी खड़ी कर ली।

आज हम इस लेख में बात कर रहे है Chinu Kala की जो Ruban Accessories की फाउंडर है। इन्होने बिना किसी शिक्षा और डिग्री के करोड़ो का बिज़नेस किया शुरू किया था। इसलिए आज हम इस लेख में Chinu Kala Success Story के बारे में पढ़ेंगे कि कैसे चीनू ने करोड़ो की कंपनी खड़ी कर ली है।

छोटी उम्र में छोड़ दिया घर 

Chinu Kala का जीवन प्रारम्भ में कुछ अच्छा नहीं रहा ,केवल 15 साल की उम्र में इन्होंने अपना घर छोड़ दिया था।इन्होने एक इंटरव्यू में बताया था कि इनके पिता ने इन्हे कुछ बोल दिया था ,इस बात से नाराज़ होकर ये घर से निकल गयी और सड़क पर आ गयी।

इस समय चीनू के पास न तो रहने के लिए कोई आसरा था और न ही आगे का कोई प्लान। वो घर से सिर्फ 300 रुपए लेकर निकली थी। इन्ही पैसो में इन्होनें कुछ दिन अपना गुज़ारा किया।

Sales Girl बनके की कमाने की शुरुआत 

Chinu Kala Story
Chinu Kala

अपने शुरूआती समय में इनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ये अपने लिए  नौकरी की तलाश में थी और आख़िरकार इन्हे एक Sales Girl की नौकरी मिली। इस जॉब में उन्हें किचन का सामान बेचना होता था।

इस जॉब में Chinu Kala को बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता था। लोग अपना दरवाजा तक नहीं खोलते थे और कोई खोलता तो भी इनके मुँह पर दरवाजा बंद कर देता था। पर इन्होने इन सब से हार नहीं मानी और काम करती रही। इस वजह से इन्हें कुछ समय बाद इसी काम Superviser बना दिया गया।

अब चीनू को दूसरी लड़कियों को ट्रैनिग देने का काम दे दिया गया। अब चीनू की आर्थिक स्तिथि भी सुधरने लगी थी। पर चीनू शुरू से ही अपने खुद के बिज़नेस के बारे में सोचती थी पर कम उम्र में घर छोडने की वजह से उनकी पढाई भी पूरी नहीं हो सकी थी।

Chinu Kala ने इस तरह की Ruban Accessories की शुरुआत 

चीनू अब तक कई नौकरियां कर चुकी थी और आर्थिक रूप से भी मजबूत हो चुकी थी इसलिए इन्होनें शादी करने का फैसला किया। इन्होनें साल 2004 में अपने दोस्त अमित कला से शादी कर ली। शादी के बाद Chinu Kala की किस्मत ही बदल गयी। शादी के बाद ये बैंगलुरु शिफ्ट हो गए। शादी के बाद चीनू ने साल 2006 में मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया और टॉप 10 का हिस्सा बनी।

मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने के बाद चीनू को एक ज्वेलरी बिज़नेस शुरू करने का ख्याल आया। कई सालों तक इस आईडिया पर काम करने के बाद चीनू ने साल 2014 में Ruban Accessories की शुरुआत की। इसमें ये वेस्टर्न और नए डिज़ाइन के ज्वेलरी सेट ग्राहकों को बेचते है। शुरूआती सालों में ही Chinu Kala ने Ruban Accessories का पहला फिजिकल स्टोर भी खोल दिया था।

Chinu Kala आज है करोड़ो की कंपनी की मालिक 

चीनू ने जैसे ही Ruban Accessories का पहला फिजिकल स्टोर खोला तो कंपनी की ग्रोथ का रास्ता अपने आप खुलने लगा। आज के समय में इनके सारे प्रोडक्ट्स ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल जैसे – Amazon , Flipkart और Myntra पर भी उपलब्ध है। इनकी ज्यादातर सेल इन्ही ऐप्प्स की वजह से होती है।

इस समय Ruban Accessories कंपनी का मार्किट वैल्यू 100 करोड़ से अधिक का है और ये कंपनी हर साल करोड़ो का मुनाफा कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chinu Kala (@chinu_kala)

हम आशा करते है कि इस लेख के माध्यम से आपको Chinu Kala Story के बारे में पता चल गया होगा। ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए हमारे ‘Business’ पेज पर ज़रूर विजिट करें।

/ More /

Anushka Sen Net Worth : 20 साल की उम्र में है करोड़ो की मालिक,आप भी हो जाओगे हैरान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *