Site icon Now Times

Kya Mutual Fund Sahi Hai

आज के समय हम सब हमारे आसपास म्युचुअल फंड के बारे में सुनते रहते है,हर कोई निवेश करे या न करे पर”Kya Mutual Fund Sahi Hai” ये लाइन आपने ज़रूर सुनी होगी। आज हम इस लेख में इसी के बारे में बात करेंगे कि क्या म्युचुअल फंड सही है .इस लेख में आपको Mutual Fund से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे इसलिए आप अंत तक ज़रूर बने रहिये।

Mutual Fund क्या है?

म्यूचुअल फंड एक प्रकार का सामूहिक निवेश है जिसमे निवेशकों का एक समूह मिलकर किसी स्टॉक,या किसी सिक्युरिटीज में निवेश करते है। म्यूचुअल फंड इस समय सबसे प्रचलित निवेश स्रोत है जिसमे अधिकतर निवेश किया जा रहा है।

कौनसा Mutual Fund सही है?

अगर आप के पास निवेश का कोई अनुभव नहीं है और आप ये जानना चाहते है कि कौनसा Mutual Fund सही है? तो इस सवाल का जवाब आपको खुद से ही मिलेगा,अगर आपने निवेश करने का निर्णय कर लिया है तो उसके बाद अच्छा फंड खोजने से पहले कुछ बातों को समझे जो आपके निवेश करने के फैसले को आपके लिए बेहतर साबित कर सकती है,ये बातें निम्न प्रकार से है-

जब एक बार आप अपने निवेश लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो आपको एक फंड स्कीम का चुनाव करना होगा,जिसके लिए आप निम्न प्रकार से निर्णय ले सकते हो-

जब आप फैसला कर लेते है कि आपको कोनसे फंड में निवेश करना है तो इसके बाद किसी AMC की किसी स्कीम पर निर्णय लेना होगा। निर्णय लेने से पहले AMC का ट्रैक रिकॉर्ड और उसका पोर्टफोलियो विवरण के बारे में ज़रूर विचार करे।

क्या Mutual Fund में निवेश करना सही है?

भारत में म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1963 में हुई थी और भारत की पहली म्यूचुअल फंड UTI (Unit Trust of India) है। म्यूचुअल फंड लम्बी अवधि के निवेश के लिए प्रसिद्ध है और निवेशकों को बीते कई सालों से अच्छे रिटर्न्स भी मिले है। अगर एक अच्छी योजना के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाये तो ये आपके निवेश को कई गुना बढ़ा सकता है,अगर आप सही सलाह के साथ आगे बढ़ते हो तो Mutual Fund में निवेश करना सही है। 

म्यूचुअल फंड कैसे शुरू करें

आज के समय म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान हो गया है,आप बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के कई फंड्स में निवेश कर सकते है। आप नीचे दिए बिंदुओं से इसे आसानी से समझ सकते है –

 

Exit mobile version