Animal Movie Review:रणबीर ने फिर साबित किया कि वो है सबसे बेहतर एक्टर!

0
Animal Movie Review

Animal Movie Review

Animal Movie Review:डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह की रिलीज के बाद कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म में असली वायलेंस दिखाएंगे। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल देखने के बाद उनकी यह बात बिल्कुल सटीक मालूम पड़ती है। आज हम इस फिल्म का रिव्यू करेंगे। एक्शन थ्रिलर ड्रामा इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे 23 मिनट है।हम इस फिल्म को 5 में से 4 रेटिंग दे रहे है।

Animal Movie Review -फिल्म की कहानी क्या है?

Animal Movie Reviewफिल्म की कहानी एक बाप बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। रणविजय सिंह यानी रणबीर कपूर के पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) देश के जाने-माने बिजनेस टायकून हैं। बलवीर सिंह अपनी बिजी लाइफ की वजह से बेटे रणविजय को टाइम नहीं दे पाते। इस वजह से रणविजय के मन में हमेशा एक टीस रहती है।

Animal Movie Review

इस फिल्म में रणबीर की लाइफ में चेंज तब आता है जब बलवीर सिंह पर गोलीबारी हो जाती है। रणविजय अपने बाप का बदला लेने के लिए जंग का ऐलान कर देता है। इस जंग में उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से होती है जो कभी न कभी किसी वक्त में बलवीर सिंह के साथ जुड़े होते हैं।

रणविजय सिंह अपने पिता के हमलावरों को ढूंढने निकल जाता है। उसके रास्ते में कई बाधाएं आती हैं। इन बाधाओं को पार करके रणविजय सिंह बदला ले पाता है या नहीं, स्टोरीलाइन इसी पर आगे चलती है।

Animal Movie Review-डायरेक्शन कैसा है?

संदीप रेड्डी वांगा ने फिर से वो काम कर दिखाया गया है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक मार-काट और डिस्टर्बिंग सीन्स दिखाए गए हैं। हॉलीवुड फिल्मों में जिस लेवल का वायलेंस दिखाया जाता है, कुछ ऐसा ही संदीप रेड्डी वांगा ने यहां दिखाने की कोशिश की है।

कहानी के हिसाब से उनका डायरेक्शन कमाल का है। उन्होंने स्टोरी को शुरू से अंत तक इंगेजिंग बनाकर रखा है। इंटरवल के पहले वाले सीक्वेंस को देख आपका मुंह खुला रह सकता है। सेकेंड हाफ का पहला सीक्वेंस जरूर थोड़ा स्लो है। रश्मिका मंदाना के कुछ डायलॉग्स और सीन्स ट्रिम किए जा सकते थे। हालांकि, असली सरप्राइज क्लाइमैक्स में देखने को मिलेगा।

Animal Movie Review-स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

इस फिल्म में रणबीर कपूर का अब तक न देखा गया एक्शन अवतार देखने को मिला है। उन्होंने साबित किया है कि उनकी गिनती इस जेनरेशन के सबसे बड़े  एक्टर्स में क्यों होती है।

यंग लड़के से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति तक के रोल को उन्होंने विविधता के साथ बखूबी निभाया है। रणबीर पहली बार इतने वायलेंट रूप में दिखाई दिए हैं। कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपको डर भी लग सकता है। रोमांस और ड्रामा में तो रणबीर पहले से माहिर थे, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने साबित कर दिया कि एक्शन में भी वो किसी से कम नहीं हैं। एक्शन सीन्स ऐसे नहीं हैं जिन्हें साधारण कहा जाए।

बॉबी देओल ने छोटे से रोल में अपना सब कुछ झोंक दिया है। जितने देर वो स्क्रीन पर रहते हैं, उतनी देर बिल्कुल अलग माहौल बना कर रखते हैं।

Animal Movie Review
Bobby Deol

बॉबी के छोटे से इस किरदार को देख एक ही बात दिमाग में आती है कि उनका स्क्रीन पर टाइम और ज्यादा होना चाहिए था। रश्मिका ने भी रणबीर की पत्नी का रोल ठीक अंदाज में निभाया है। अनिल कपूर हमेशा की तरह अपना स्क्रीन प्रेजेंस दिखाने में कामयाब रहे हैं। तृप्ती डिमरी भी फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट बनकर उभरी हैं। अगला पार्ट बनने की दशा में उनका रोल अहम हो सकता है।

Animal Movie Review-गाने कैसे हैं?

फिल्म के गाने हर सीक्वेंस के हिसाब से सही लगे हैं। खास तौर पर बी प्राक की आवाज में ‘सारी दुनिया जला देंगे ‘ और भूपिंदर बब्बल की आवाज में ‘अर्जन वैली’ फिल्म के सीन्स के मुताबिक अच्छे लगे हैं। एक्शन सीक्वेंस के बैकग्राउंड में बज रहे ये गाने दर्शक के अंदर एक जूनून पैदा करेंगे। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) लंबे वक्त तक पॉपुलर रहने वाला है।

Animal Movie Review-फिल्म का पॉजिटिव पॉइंट

रणबीर कपूर का किरदार बेशक इस फिल्म का सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है। इसके अलावा बॉबी देओल की एक्टिंग, फिल्म का स्क्रीनप्ले, म्यूजिक और डायरेक्शन भी इसे स्पेशल बनाता है।इन सब के अलावा फिल्म का क्लाइमैक्स और इसके बाद का एक सीक्वेंस सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है।

Animal Movie Review-फिल्म का निगेटिव पॉइंट

पंजाबी और अंग्रेजी संवादों की अधिकता खटक सकती है। फर्स्ट हाफ में रश्मिका मंदाना का किरदार प्रभावी नहीं लगा है। कुछ-कुछ सीन्स में जरूरत से ज्यादा हिंसा दिखाई गई है।

Animal Movie Review-फाइनल वर्डिक्ट- देखें या नहीं?

अगर आप एक अलग तरह की एक्शन फिल्म को एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं। अगर आप रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा का बनाया लार्जर दैन लाइफ एक्शन ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं तो बिना हिचके इसके लिए जा सकते हैं। अगर आप फिल्म को फिल्म की तरह लेते हैं, तो एंटरटेनमेंट के नजरिए से इसके लिए एक बार जरूर जा सकते हैं। हालांकि, कमजोर दिल वालों के लिए यह फिल्म बिल्कुल नहीं है।

/More/

Anjali Arora की हो सकती है Bigg Boss 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *