आज के समय हम सब हमारे आसपास म्युचुअल फंड के बारे में सुनते रहते है,हर कोई निवेश करे या न करे पर”Kya Mutual Fund Sahi Hai” ये लाइन आपने ज़रूर सुनी होगी। आज हम इस लेख में इसी के बारे में बात करेंगे कि क्या म्युचुअल फंड सही है .इस लेख में आपको Mutual Fund से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे इसलिए आप अंत तक ज़रूर बने रहिये।

Mutual Fund क्या है?

म्यूचुअल फंड एक प्रकार का सामूहिक निवेश है जिसमे निवेशकों का एक समूह मिलकर किसी स्टॉक,या किसी सिक्युरिटीज में निवेश करते है। म्यूचुअल फंड इस समय सबसे प्रचलित निवेश स्रोत है जिसमे अधिकतर निवेश किया जा रहा है।

कौनसा Mutual Fund सही है?

अगर आप के पास निवेश का कोई अनुभव नहीं है और आप ये जानना चाहते है कि कौनसा Mutual Fund सही है? तो इस सवाल का जवाब आपको खुद से ही मिलेगा,अगर आपने निवेश करने का निर्णय कर लिया है तो उसके बाद अच्छा फंड खोजने से पहले कुछ बातों को समझे जो आपके निवेश करने के फैसले को आपके लिए बेहतर साबित कर सकती है,ये बातें निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप अपने निवेश सलाहकार से इस बारे में चर्चा करे
  • और तय करे की कितनी राशि निवेश करने का आपका लक्ष्य है
  • और आप कितने समय तक अपने पैसे को निवेश करना चाहते है।

जब एक बार आप अपने निवेश लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो आपको एक फंड स्कीम का चुनाव करना होगा,जिसके लिए आप निम्न प्रकार से निर्णय ले सकते हो-

  • अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश की योजना बना रहे हो और आप जोखिम लेने की क्षमता रखते हो तो आप Equity Mutual Fund या फिर Balanced Mutual Fund में निवेश कर सकते हो।
  • अगर आप कम समय के लिए निवेश की योजना बना रहे हो तो इस स्थिति में आपके लिए Liquid Mutual Fund बेहतर विकल्प हो सकता है।
  • अगर आप ऐसा निवेश चाहते है कि आपको एक निश्चित आय की आमदनी होती रहे तो आप Debt Mutual Fund में निवेश कर सकते है।

जब आप फैसला कर लेते है कि आपको कोनसे फंड में निवेश करना है तो इसके बाद किसी AMC की किसी स्कीम पर निर्णय लेना होगा। निर्णय लेने से पहले AMC का ट्रैक रिकॉर्ड और उसका पोर्टफोलियो विवरण के बारे में ज़रूर विचार करे।

क्या Mutual Fund में निवेश करना सही है?

भारत में म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1963 में हुई थी और भारत की पहली म्यूचुअल फंड UTI (Unit Trust of India) है। म्यूचुअल फंड लम्बी अवधि के निवेश के लिए प्रसिद्ध है और निवेशकों को बीते कई सालों से अच्छे रिटर्न्स भी मिले है। अगर एक अच्छी योजना के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाये तो ये आपके निवेश को कई गुना बढ़ा सकता है,अगर आप सही सलाह के साथ आगे बढ़ते हो तो Mutual Fund में निवेश करना सही है। 

म्यूचुअल फंड कैसे शुरू करें

आज के समय म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान हो गया है,आप बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के कई फंड्स में निवेश कर सकते है। आप नीचे दिए बिंदुओं से इसे आसानी से समझ सकते है –

  • Mutual Fund में पहली बार निवेश शुरू करने के लिए आपको अपना KYC पूरा करना होगा,जो कि एक बार की प्रक्रिया है।
  • KYC पूरा होने के बाद आप अपनी पसंद के किसी भी फंड में निवेश कर सकते है ,
  • KYC सत्यापन पूरा करके आप किसी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर या रजिस्टर निवेश सलाहकार या किसी ब्रोकर की सहायता से निवेश करने का चुनाव कर सकते हो।
  • म्यूचुअल फंड में आप नजदीकी कार्यलय या ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा निवेश शुरू कर सकते है ,इसके अलावा आप बाजार में उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा भी निवेश कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *